जौनपुर धारा, थानागद्दी। केराकत विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा नाऊपुर में तीन दशक से चले आ रहे रास्ते के विवाद को समाजसेवी रितेश सिंह ने सुलझा कर मिट्टी का कार्य चालू कराया। नाऊपुर-थानागद्दी सीमा रहने के कारण नाऊपुर (जखियाँ) के बीस घरों के लिए रास्ता नहीं था। हल्की सी बारिश हो जाने पर इस कदर हालत खराब हो जाती थी कि पांव के चप्पल भी निकाल नंगे पांव लगभग पांच सौ मीटर दूर जाने पर चप्पल पहनना पड़ता था। किसी के घर कोई उत्सव, घटना होने पर पांच सौ मीटर लेकर जाने के बाद ही साधन उपलब्ध हो पाता था। बारिश होने पर नात रिश्तेदार भी गांव में आने से डरते थे। रास्ते की वजह से हो रही दुर्दशा पर गांव के लोगों ने शासन, नेताओं की परिक्रमा की लेकिन निराशा ही हाथ लगी। गांव में रास्ते को लेकर हो रही परेशानी को जब बगल के पुरवे के रितेश सिंह ने देखा तो मन ही मन रास्ते का निर्माण करने की ठान ली और अपने सहयोगी रिंपू के साथ भू-स्वामियों से बातचीत किया। सहमति के बाद रास्ते के निर्माण के लिए मिट्टी डालने का कार्य शुरू करा दिया।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...