Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरमतगणना की तैयारी हुई तेज

मतगणना की तैयारी हुई तेज

  • कृषि उत्पादन मंडी समिति में शनिवार को होनी है मतगणना

शाहगंज नगर पालिका व खेतासराय नगर पंचायत की होगी मतगणनाजौनपुर धारा, शाहगंज। नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत मतगणना शनिवार को होगी। नगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति में शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद समेत खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों की गिनती होगी। इस बावत मतगणना स्थल का निरीक्षण उपजिलाध्िाकारी शैलेन्द्र कुमार एवं तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया। मालूम रहे कि शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कुल 9 उम्मीदवार एवं 25 वार्डों में कुल 125 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं खेतासराय नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर 9 वहीं तेरह वार्डों में कुल 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती प्रात: आठ बजे से प्रारम्भ होगा। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मतगणना में लगे लोगों को छह बजे रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतगणना कराना प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मतगणना के प्रत्येक टेबल की वीडियोग्राफी होगी। मतगणना पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ, पेयजल, नशे की वस्तुओं समेत शस्त्र ले जाना सख्त वर्जित है।

Share Now...