Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरभतीजे को बचाने के चक्कर में नहर में डूबा युवक लापता

भतीजे को बचाने के चक्कर में नहर में डूबा युवक लापता

  • सरायख्वाजा के बहाउद्दीनपुर के पास शारदा सहायक खंड 32 में हुई घटना
  • गोताखोरों के माध्यम से 5किलोमीटर खोज में नहीं चला पता

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव के पास जाने वाली नहर में एक व्यक्ति भतीजे को बचाने के चक्कर में खुद नहर में डूब गया और लापता हो गया ।परिजनों को जानकारी मिली करीब 5किलोमीटर तक नहर में खोजबीन की गई कहीं कुछ पता नहीं चला। बता दें कि बहाऊदीनपुर गांव निवासी 42वर्षीय संतोष यादव नहर शारदा सहायक खण्ड 32नहर के पास ही पशुपालन से दूध का कारोबार करता है। नहर इस समय काफी उफनाई है और वह पुल से न जाकर सीधे नहर पार करने के लिए 7 वर्षीय भतीजे आर्यन को कंधे पर बैठकर घर की तरफ पार करने लगा। जैसे वह नहर के किनारे पहुंचा, उसका पैर फिसल गया। इस दौरान उसने बच्चे को उठाकर नहर के किनारे पर फेंक दिया और खुद संतुलन खो बैठा और नहर में डूब गया। मामले की सूचना पर गांव वालों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन संतोष का कुछ पता नहीं चल सका। लोगों ने खोजबीन के लिए अनुभवी तैराक व गोताखोर को भी बुलाया और करीब नहर में 5किलोमीटर तक चांदी गहना, दुधौरा तक खोजबीन की लेकिन डूब कर लापता हुआ संतोष नहीं मिला। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी हुई है। घटना से परिजनों में अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

Share Now...