- शिखर फाउंडेशन का 24वां बेबी टैलेंट शो संपन्न
- सांस्कृतिक रंगों से सजा मंच, नन्हे कलाकारों को मिला सम्मान
शाहगंज। सामाजिक संस्था शिखर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 24वां बेबी टैलेंट शो इस वर्ष भी उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का अद्भुत संगम बनकर उभरा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों और कला प्रेमियों की सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मनोज अग्रहरि, बिट्टू किन्नर, डॉ.तारिक शेख, मनीष सिंह, वैश्य समाज जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, डॉ.सी.एस.भारती एवं राजकुमार जायसवाल, विक्रम सिंह, एजाज अली आदि शामिल रहे। अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष शैलेश नाग के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने में महामंत्री संदीप अग्रहरि, कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा सोनी, शशांक अग्रहरि, राजीव रंजन गुप्ता, विष्णु कांत अग्रहरि, दीपक गुप्ता एवं मोहित चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। प्रतियोगिता में जज संध्या चौरसिया, पिंकी सेठ, दीपिका गुप्ता, नेहा अग्रहरि, सिंपल गुप्ता, बबीता नाग, बीना पुष्पजीवी की निर्णायक मंडल में प्रमुख भूमिका रही। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्रेया केसरवानी, द्वितीय पुरस्कार तनिष्क विश्वकर्मा(शिक्षा निकेतन) तथा तृतीय पुरस्कार विभा सेठ को प्रदान किया गया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार निधि यादव, द्वितीय पुरस्कार साक्षी वर्मा और तृतीय पुरस्कार हर्षिता ने प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पारस नाथ भारती शिक्षा निकेतन के बच्चों की ग्रुप डांस प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही कंपोजिट स्कूल नाटोली के बच्चों यश्वी और शिवा ने अपने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का दिल जीत लिया। अंत में अतिथियों ने शिखर फाउंडेशन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था पिछले 24वर्षों से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रही है।



