जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए तीन वारंटी रामअवतार पुत्र निठुरी राम निवासी नैपूरा, भारत पुत्र फौजदार निवासी गजना, शिवपूजन गौतम पुत्र रजई निवासी पिलखीनी को उनके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
― Advertisement ―
पुलिस ने तीन वांछितों को किया गिरफ्तार

Previous article