Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरपीली नदी का विधायक और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पीली नदी का विधायक और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी के साथ रविवार की सायं पीली नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान देवरिया गांव स्थित मई पुल पर पहुंचे, जहां उन्होंने 200वर्ष पुराने शिव मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन किया और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने अतिथिगण का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। विधायक ने कहा कि प्रधानमत्री और मुख्यमंत्री ने नदियों का संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया है। उन्होने आह्वाहन किया है कि प्रत्येक जनपद में एक नदी संरक्षित की जाए। जिसके क्रम में पीली नदी को चिन्हित करते हुए जनसहभागिता के आधार पर पुनर्जीवित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने एक जनपद एक नदी के जीर्णोद्वार का लक्ष्य रखा गया था जिसके क्रम में पीली नदी का चयन किया गया, क्योकि ये क्षेत्र डार्क जोन में आता है। अधिकारियों के साथ कई बैठके आयोजित कर रणनीति तैयार किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share Now...