पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और क्रिकेटर सौरव गांगुली के पहलवानों के धरने पर दिए बयान को लेकर विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. विनेश ने कहा कि अगर क्रिकेटर उनकी न्याय की लड़ाई को समर्थन देना चाहते हैं तो वह जंतर मंतर पर आ सकते हैं और उनका मुद्दा समझ सकते हैं. गांगुली ने कहा था कि उन्हें मामले के बारे में पता नहीं है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ियों और रेसलिंग फेडरेशन के बीच चल रहा विवाद जल्द हल हो.
गांगुली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने शनिवार (6 मई) को मीडिया से कहा कि अगर वह न्याय की मुहिम में हमारा साथ देना चाहते हैं तो एक एथलीट के तौर पर जंतर मंतर पर आ सकते हैं और सारी बात हमसे समझ सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर गांगुली ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा था कि रेसलर देश के लिए बहुत सारी खुशी लाए हैं और उम्मीद करता हूं कि ये मुद्दा जल्द हल हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. गांगुली ने कहा, ‘उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दीजिए. मुझे वास्तव में नहीं पता है कि वहां क्या हो रहा है. मैंने केवल अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक चीज समझ में आई है कि आपको उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जिनकी आपको पूरी जानकारी न हो. पहलवान देश के लिए बहुत सारी खुशी लाते हैं, उम्मीद करता हूं कि यह मामला हल होगा. जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान रविवार शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे. इस बीच पहलवानों को खापों का भी समर्थन मिला है. रविवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के खाप नेता समर्थन देने जंतर मंतर पहुंचेंगे. इसमें राकेश टिकैत और नरेश टिकैत भी होंगे. खाप नेता पहलवानों के साथ कैंडल मार्च में भी शामिल होंगे.