Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरपत्रकारों और क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

पत्रकारों और क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

सुइथाकला। खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की मां व पत्रकार ग्राम प्रधान संतलाल सोनी की ५५वर्षीया भाभी इन्द्रावती देवी के निधन हो जाने की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत के साथ ही क्षेत्रीय लोग शोकाकुल हो उठे। लोगों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। इन्द्रावती एक धर्मपरायण और मृदुभाषी प्रवृत्ति की भद्र महिला थी। वह पिछले तीन दिनों से टायफाइड बुखार से पीड़ित रही। प्राथमिक उपचार से राहत नहीं मिलता देख परिजन वाराणसी स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती कराए थे, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनका देहावसान हो गया। बहरहाल पति शिवशंकर सोनी ने रविवार शाम क्षेत्र के सुतौली स्थित घाट पर मुखाग्नि देकर उनको पंचतत्व में विलीन किया। इधर सुइथाकला में मामले की जानकारी होते ही पत्रकारिता जगत के साथ ही क्षेत्रीय लोग भी शोकाकुल हो उठे।लोग मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पत्रकारिता क्षेत्र से डॉ.प्रदीप कुमार दूबे, राजेश चौबे, सन्तोष पाण्डेय, प्रणय तिवारी, कमलेश त्रिपाठी मुन्ना, अवनीश कुमार पाण्डेय, अजय पाण्डेय, साकिब खान, आशुतोष दूबे, कमलेश विश्वकर्मा व डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल, डॉ.रणंजय सिंह, सुधाकर समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Share Now...