Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeमनोरंजनपंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh

पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh

मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के चलते इंडिया टूर पर हैं, लेकिन उनका ये टूर किसी न किसी वजह से विवादों में पड़ता जा रहा है। पहले दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट शराब और ड्रग्स की वजह से निशाने पर आया था। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्होंने इंडिया में खराब इंप्रâास्ट्रक्चर की वजह से कॉन्सर्ट करने तक से मना कर दिया और अब उनके नाम से नया विवाद जुड़ गया है। दिलजीत दोसांझ ने एक पोस्ट करके पंजाब में कॉन्सर्ट का ऐलान किया, लेकिन अपने इस पोस्ट में पंजाब की इस्पेलिंग गलत लिख दी। इस वजह से सिंगर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब दिलजीत दोसांझ ने सभी को करारा जवाब दिया है। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पंजाब में शो होने का ऐलान करते हुए फैंस को बताया था कि वह पंजाब के चंडीगढ़ में शो करने वाले हैं, लेकिन इस पोस्ट में दिलजीत ने ‘झ्ळर्‍व्Aँ’ की जगह ‘झ्Aर्‍व्Aँ’ स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं, इस पोस्ट में उन्होंने तिरंगे का इमोटिकॉन नहीं लगाया था, जिस वजह से दिलजीत के फैंस भड़क गए थे। वह सोशल मीडिया पर दिलजीत को बुरी तरह ट्रोल करने लगे। लोग उन्हें तिरंगे का इमोटिकॉन इस्तेमाल न करने पर भी सवाल कर रहे हैं, जिस वजह से अब सिंगर ने सामने आकर जवाब दिया है और पंजाब का असली मतलब भी बताया है। दिलजीत दोसांझ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ‘किसी एक पोस्ट में अगर पंजाब के साथ तिरंगा मेंशन नहीं किया तो कॉन्स्पिरेसी, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह मेंशन करना रह गया था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ को ट्रोल होता देख कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। कई पंजाबी सिंगर दिलजीत का समर्थन कर रहे हैं। इस लिस्ट में गुरु रंधावा का नाम शामिल है।

Share Now...