जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में स्थित नेशनल हाईवे पर मड़हे मे स्थित दुकान मे अज्ञात कारणो से लगी आग मे दुकान में रखा घरेलू गैस सिलेंडर सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित बीबनमऊ गांव के समीप अज्ञात कारणों से मड़हे में स्थित जनरल स्टोर व चाय पान की दुकान मे अज्ञात कारणो से आग लगने से दुकान मे रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर मे एक फट गया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिलेन्डर इतने ऊपर तक उछला कि सौ मीटर बगल में स्थिति एक ढाबे के चार मंजिला मकान के छत से होते हुए रूम मे लगे एसी से टकराते हुए नीचे जा गिर गया। घटना के समीप की होटल के कर्मचारी बर्तन साफ कर रहे थे जो बाल बाल बच गये। जिससे एसी सहित बर्तन चकनाचूर हो गये। पूछे जाने पर दुकानदार बालचन्द वर्मा ने बताया कि दुकान में रखा टीवी फीज साईकिल बाईक खाने पीने के सामान सहित दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार आग बुझाने के चक्कर मे बुरी तरह से झुलस गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा हास्पिटल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी था। दुकान के अन्दर एक सिलेण्डर होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था तथा लोगो में भय व्याप्त रहा।
― Advertisement ―