जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन चकरारेत पाही निवासी समाजसेवी राजेश यादव ने तेज धूप में गेहूं की फसल की कटाई कर रहें किसानों और मजदूरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का काम करते देखना आम बात हो गयी है। गौरतलब है कि इन दिनों गेहूं की $फसल की कटाई और मड़ाई का समय है, वहीं आसमान में बादल और आंधी का रुख साफ नजर आ रहा है। ऐसे में अन्नदाता अपनी फसल को बचाने के लिए दिन रात खेत में फसल की कटाई मड़ाई में लगे है। किसानों को गर्मी और डीहाईड्रेशन से बचने के लिये पानी की बॉटल और ओआरएस का पैकेट देने के साथ ही तेज धूप से बचते हुए काम करने का आग्रह किया। राजेश यादव ने कहा कि कड़कड़ाती धूप में जब सभी पंखे व छांव को ढूंढते हैं। कड़कड़ाती धूप में तनिक भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं। सभी को चाहिए कि पानी का सेवन बराबर करते रहना चाहिए। किसान अपनी फसल सहेजने में जुटा हैं। इन्हें स्वच्छ पानी और जरूरी दवाएं देने से एक तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता हैं। मानवी संवेदनाओ के वशीभुत होकर समाज सेवी राजेश यादव अपने निजी वाहन से घूम घूम कर किसानों को पानी पीलाकर पुण्य अर्जित करने में जुटे है।