Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलटीम इंडिया पर बरसे गौतम गंभीर

टीम इंडिया पर बरसे गौतम गंभीर

  • गंभीर ने भारतीय टीम पर कसा तंज
  • आप सिर्फ उनसे उम्मीद करते हैं जो अच्छा कर सकते हैं…
  • सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली है शिकस्त

भारतीय टीम की उम्मीदों को एक बार फिर बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई है. साल 2007 में टी20 का खिताब उठाने के बाद भारतीय टीम अबतक अपने दूसरे खिताब के लिए तरस रही है. ब्लू आर्मी ने टी20 का पहला खिताब साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग में प्राप्त किया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के दृष्टिकोण पर कई सारे सवाल खड़ा हो रहे हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने निराशा हाथ लगने के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में टीम इंडिया के प्रशंसकों से कहा, ‘आप केवल उनसे उम्मीद करते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं! इसलिए अब आप उन खिलाड़ियों को चिढ़ाइए.’

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली हार:

एडिलेड ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही, और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सस्ते में पवेलियन चलते बने. इसके बाद मैदान में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पाई को आगे बढ़ाना शुरू किया. लेकिन यहां कैप्टन शर्मा भी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए और 28 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए.

भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के अर्द्धशतकों के बदौलत 168 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए किंग कोहली ने जहां 40 गेंदों में 50 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं पंड्या ने महज 33 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं पांच छक्के निकले.

हेल्स और बटलर ने इंग्लिश टीम को दिलाई जीत:

भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 16 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए एलेक्स हेल्स और कैप्टन जोस बटलर ने विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली, और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे.

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जहां एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में 182.97 की स्ट्राइक रेट से 86* रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कैप्टन जोस बटलर ने 49 गेंद में 163.26 की स्ट्राइक रेट से 80* रनों का योगदान दिया.

Share Now...