जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने सीडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीडा में कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीडा में क्रियाशील हो रही नई इकाई हॉकिन्स कूकर्स लि.का निरीक्षण किया, साथ ही आवासीय कालोनी के अन्तर्गत निर्मित पार्क का निरीक्षण के दौरान पार्क को हरा-भरा रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पौध रोपण कराये जाने तथा इसके साथ ही सीडा कार्यालय परिसर में किये जा रहे, निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सीडा में बंद पड़ी इकाइयों को नोटिस जारी करने तथा जिन औद्योगिक भूखण्डों पर आवंटन के उपरान्त अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया। ऐसे भूखण्डों को नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
जिलाधिकारी ने किया सीडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण

Previous article
Next article