Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeअपना जौनपुरज़ेब्रा वनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा का आयोजन

ज़ेब्रा वनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा का आयोजन

जौनपुर। जनपद की रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने तथागत ट्रस्ट भारत के संस्थापक एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत आई.ए.एस. के उपस्थिति में वनवासी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से वनवासी मेधा छात्रवृति प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई को स्थानीय सी.एम.एम.इंग्लिश स्कूल, रशीदाबाद जौनपुर में पूर्वान्ह 9.00 बजे से 11.00 बजे के मध्य आयोजित किया है। जिसमें जौनपुर, वाराणसी एवं आज़मगढ़ जनपदों के वनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट स्तर के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय कुमार सेठ बताया कि तीनों जनपदों से चयनित 10-10विद्यार्थियों को देश की आज़ादी में शहीद आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान किया जायेगा।

15 प्रार्थना पत्रों में एक का हुआ मौके पर निस्तारण

जौनपुर। नेवढ़िया थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कुल 15प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उनके साथ कानूनगो लालबहादुर सरोज और लेखपाल भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य स्थानीय विवादों को थाना स्तर पर ही सुलझाना है। इस दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रहीं। अधिकारियों ने सभी मामलों के समाधान का आश्वासन दिया।

समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को दिया प्रमाणपत्र

जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कौवापार गांव स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के उन बच्चों को जो समर कैंप में भाग लिए थे, को शनिवार प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जौनपुर की एजुकेशन टीम के सुरेश ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। गर्मी के छुट्टियों मे 21दिन शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चों को गणित की ट्रेनिंग दी गयी थी। समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, सेंटर हेड दीपेंद्र, सेंटर कोआर्डिनेटर अत्येन्द्र, खुशी, हिमांशी अन्य रहे।

परीक्षा देने गई गायब छात्रा को पुलिस ने किया बरामद

जौनपुर। 10 मई को परीक्षा देने स्कूल 20 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उमरी बरडीहा के अशोक चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका चौहान परीक्षा देने स्कूल गई थी। वहां से बर्मजीत पटेल नाम का युवक उसे ले गया। शाम तक बेटी के वापस न लौटने पर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।

थानाध्यक्ष चंदवक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह, बजरंगनगर चौकी प्रभारी राजेश राम और बहादुर दरोगा शामिल थे। टीम में आरक्षी वैभव विशाल सिंह और महिला आरक्षी अंतिम शर्मा भी थीं। पुलिस ने जांच के बाद बर्मजीत के घर पर दबिश दी। वहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी बर्मजीत घर पर नहीं मिला। जांच में पता चला कि बर्मजीत ने युवती से कोर्ट मैरिज कर ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ा है, साथ ही अपराधियों को यह संदेश गया है कि कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समाधान दिवस पर 18शिकायतों में एक का हुआ मौके पर निस्तारण

बदलापुर। शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 18शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शेष 17शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए तहसीलदार ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके।

घर से विद्यालय गई दो छात्राएं प्रेमी के साथ फरार मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा की मां व एक की बहन ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 10जुलाई को दोनों बच्चियां घर से विद्यालय जाने के लिए निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची, तो काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिलीं। दोनों कक्षा 8की छात्राएं है। दोनों दो अलग-अलग लड़कों से मोबाईल पर बात करती थीं। तहरीर के आधार पर परऊपुर निवासी अमन पुत्र राजेश व रोहित पुत्र अज्ञात के विरुद्ध पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जहरीला जंतु काटने से महिला की मौत

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में जहरीला जंतु काटने से महिला की मौत हो गई।

बताया जाता है कि बुजुर्गा गांव निवासी गुलप्सा 25पत्नी चंदू नाई शुक्रवार की रात खाना खाकर घर में चारपाई पर सो गई। रात 12:00बजे के लगभग उसके हाथ में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि उसे सांप काट कर भाग रहा है। घर वालों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए, इलाज के बाद परिजन उसे  घर ले आए। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पंच नामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नहाने गए किशोर की डूबने से मौत,मचा कोहराम

सुइथाकला। शनिवार अपराह्न थाना क्षेत्र में बासूपुर हैट के पास नहर में नहाने गए एक किशोर की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन बगैर पुलिसिया कार्रवाई के  मृतक का अंतिम संस्कार कर दिए। बताया जा रहा है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का बड़ागांव निवासी मुन्नू का चौदह वर्षीय बेटा इरफान शनिवार अपराह्न  दोस्तों के साथ सरपतहा थाना क्षेत्र में बासूपुर हैट पर नहर में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान वह डूब गया,जब तक निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई । घटना के बाद साथ गए युवक खिसकने लगे, लेकिन लोगों के दबाव में आकर मृतक को बाइक पर लेकर घर चले गए। जहां बेटे को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया परिजन बगैर किसी पुलिसिया कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिए।

Share Now...