Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कांधापुर वरियर्स बना यादवेश क्रिकेट मेला का चैम्पियन

जौनपुर धारा, नौपेड़वा। यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वें संस्करण में मकर संक्रांति के शुभ अवसर...
Homeअपना जौनपुरचाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी : इंदु सिंह

चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी : इंदु सिंह

जौनपुर धारा, जौनपुर। प्राण घातक चाइनीस मांझा एवं प्रतिबंधित काली पॉलीथीन ना बेचें व्यापारी सड़क पर नाली के बाद सड़क पर अतिक्रमण ना करें व्यापारी उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने नगर जौनपुर सहित जनपद के सभी व्यापारियों से कही है। उन्होंने कहा कि आए दिन चाइनीज़ मांझे से आमजन ज़ख्मी हो रहे यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। चाइनीज़ मंझा प्रतिबंधित है इसे न बेचें और ना ही खरीदें इसका शिकार हम आप भी हो सकते हैं। इसी तरह हमारे अच्छे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए पॉलीथिन भी प्रतिबंधित है। विशेष रूप से काली पॉलीथिन सभी व्यापारी और आमजनता से अपील है कि प्रतिबंधित पालीथीन ना बेचें और ना ही उपयोग करें। पॉलीथिन में गर्म खाना, चाय और खाने पीने की गर्म चीजें अक्सर आम जनता उपयोग करते हुए दिखाई देती है यह भी प्राणघातक है और हमारे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए हानिकारक और जानलेवा है। शहर में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाली क्रॉस कर के सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित हो और जाम की स्थिति पैदा हो।

Share Now...