जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गोशाला तथा पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी गो-आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए मूलभूत व्यवस्थाओ के संबंध में विकास खंडवार समस्त खंड विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि किसी भी गो आश्रय स्थल में टीनशेड की समस्या नहीं होनी चाहिए, गोवंश के लिए पर्याप्त स्थान होने चाहिए। इसके साथ ही नेपियर, हरा चारा,भूसा और चोकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। सभी पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करें और गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण करें। सभी बीडीओ गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। गौशालाओं में बोगनविलिया तथा करौंदे के पौधे लगाए जाए। उन्होंने गो-वंशो को नियमित रूप से नहलाने के भी निर्देश दिए। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा उ.प्र.कुक्कुट विकास नीति तथा कुक्कुट पालन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओ.पी.श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी गण, पशु चिकित्सा अधिकारी गण सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस ने धोखाधड़ी कर भागी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।यह घटना...
गोवंशों के लिए मूलभूत व्यवस्थाओ के संबंध बैठक संपन्न
