जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के सजई कला गांव में रविवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लगभग बीस लाख के जेवरात व दो लाख नगदी उठा ले गये। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सजई कला गांव में अरूण तिवारी का माकान है, वह मुम्बई में रहते हैं। घर में परिवार के लोग रहते हैं। रविवार की शाम 6 बजे बहू की तबीयत खराब हो गई तो आनन-फानन में मछलीशहर ले गये। हालत बेहतर न देख परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बहू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद परिजन अस्पताल में ही रुक गये। घर में अरूण तिवारी की मां रामपति देवी व पुत्री निधि तिवारी थे। करीब 12 बजे दोनों लोग खाना पीना खाकर बरामदे में सो गये। रात को चोरों ने छत की सीढ़ी के सहारे आंगन में उतरे और ताला लगे कमरों का ताला तोड़कर घर में रखी दो आलमारी उठा ले गये। आलमारी में करीब 20 लाख के गहने व दो लाख नगदी रखें हुए थे। सुबह निधि की आंख खुली तो कमरों का सामान अस्त-व्यस्त था। कमरे में रखी आलमारियां गायब थी। पुलिस को परिजनों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी। दोनों आलमारियां घर से पांच सौ मीटर दूर एक खेत में पड़ी मिली जिसमें से सारे गहने गायब थे। रोहित तिवारी के पुत्र शुभम तिवारी ने थाने में चोरी की लिखित सूचना दे दी है। शुभम तिवारी के मुताबिक घर में रखे बीस लाख के जेवरात व दो लाख नगदी चोर उठा ले गये हैं। इस बाबत पवांरा थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया का कहना है कि चोरी की जानकारी संज्ञान में है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना के विभिन्न पहलुओं को टटोला है, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
― Advertisement ―
विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल
जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...