Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरकीर्ति कुंज और 91.6गोल्ड पैलेस में एचयूआइडी ज्वैलरी प्रदर्शनी आज से

कीर्ति कुंज और 91.6गोल्ड पैलेस में एचयूआइडी ज्वैलरी प्रदर्शनी आज से

जौनपुर। कीर्ति कुन्ज ग्रुप अपने दोनों ज्वेलरी के शोरूमों पर फेस्टिवल सीजन पर चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन 2, 3, 4, और 5 अक्टूबर तक कर रहा है। जिसमें फर्म ग्राहकों के लिये जीएसटी पर 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ ही जितना सोना उतना ही चाँदी मुफ्त का ऑफर लाया है। जो केवल प्रदर्शनी के दिनों में मान्य होगा। कीर्ति कुन्ज के अधिष्ठाता नन्हेलाल वर्मा ने बताया कि यह ऑफर केवल सिमित समय के लिये हर वर्ष लगाया जाता है, और हम हमेशा से ही अपने ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करतें है। हमने ग्राहकों की सुविधा के लिये जर्मन से गोल्ड टेस्टिंग मशीन पहले ही दिन से लगाई है और हमने अपने दोनों शोरूमों कीर्ति कुन्ज प्रा.लि.चहारसू चौराहा व सद्भावना पुल रोड नखास स्थित 91.6गोल्ड पैलेस पर निश्चित रूप से यह अनिवार्य कर दिया है कि जो भी ग्राहक आभूषण की खरीदारी कर रहें हैं उन्हे उसकी शुद्धता भी मौके पर ही दिखाई जाय, वो भी बिल्कुल मुफ्त, जिससे उन्हे मामूल हो कि सोने के जेवर खरीदते समय उनके साथ कोई धोखा तो नहीं हो रहा है। वहीं हम अपने ग्राहकों को आधुनिकता के माध्यम से यह भी दिखा रहें है कि जो ज्वेलरी वे ले रहें हैं, वो एचयूआईडी हालमार्क है या नहीं।

Share Now...