जौनपुर। सावन के पहले सोमवार को आज प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कांवरियों समेत अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। लोग श्रद्धा पूर्वक भोलेनाथ को जलार्चन व दर्शन पूजन करेंगे। जलालपुर के त्रिलोचन महादेव, गौरीशंकर धाम सुजानगंज, साईनाथ महादेव शम्भूगंज, दियावां महादेव मछलीशहर समेत सभी बड़े शिव मंदिरों पर रविवार को ही कांवरियों का जत्था पहुंच गया। ये भोर में ही महादेव का जयकारा लगाते जलार्चन करेंगे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कांवरियों के आवागमन के रास्ते पर रूट चार्ट प्लान बनाकर हर प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। सावन में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए जनपद के 13मार्गों पर वाहनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह तक वाहनों को बदले हुए मार्गों से भेजा जाएगा। मार्ग परिवर्तन के दौरान लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कांवरियों व उनके वाहन को अलीगंज से शहर में प्रवेश न देते हुए राजमार्ग से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। इसी तरह मड़ियाहूं व रामदयालगंज से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को चांदपुर से त्रिलोचन महादेव के लिए व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। जफराबाद से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को हौजखास से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। वहीं मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर व सिकरारा से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों का प्रवेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी पकड़ी तिराहा से त्रिलोचन महादेव के लिए वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। रामदयालगंज से आने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को शिवापार से त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। मड़ियाहूं से वाराणसी रोड पर जाने वाले कांवरियों व उनके वाहनों को मड़ियाहूं तिराहा से जलालपुर होते हुए त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा। मुंगराबादशाहपुर कस्बा से जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को सरोखनपुर तिराहा से वाराणसी की तरफ व प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। बदलापुर कस्बा से सुजानगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को बदलापुर कस्बा से मोड़ दिया जाएगा। जौनपुर शहर की तरफ आने वाले वाहनों को पचहटिया तिराहा से केराकत की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो थानागद्दी होते हुए वाराणसी जाएंगे। त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर औद्योगिक क्षेत्र की तरफ मोड़ा जाएगा। त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर राजमार्ग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सुजानगंज की तरफ आने वाले वाहनों को मछलीशहर की तरफ मोड़ा जाएगा। इसी तरह आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को वाजिदपुर तिराहा से जगदीशपुर क्रासिंग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी को पालीटेक्निक चौराहा से राजमार्ग की तरफ मोड़ा जाएगा।
गौराबादशाहपुर से कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा से रविवार को कांवरियों का पहला जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवधर के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया। डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने कस्बे में जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा। कई संस्था और समाजसेवियों ने जगह जगह कांवरियों को जलपान भी कराया। बाबा धाम जाने वाले इस जत्थे में हरिशंकर बाबा, राजमणि, सोमजीत गुप्त, शंकर मोदनवाल, रक्कू गुप्त, विनोद गौतम, गोवर्धन, नीरज सेठ, राजू प्रजापति, पिंटू साहू अन्य शामिल रहे।