Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeमनोरंजनएक्ट्रेस को शादीशुदा डायरेक्टर से हुआ प्यार, फिर भी नहीं की शादी

एक्ट्रेस को शादीशुदा डायरेक्टर से हुआ प्यार, फिर भी नहीं की शादी

आशा पारेख को शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार हो गया था फिर उन्होंने शादी नहीं की. आशा पारेख ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘आशा पारेखः द हिट गर्ल’ के लॉन्चिंग इवेंट में ‘आईएनएस’ से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की? आशा पारेख को शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार हो गया था फिर उन्होंने शादी नहीं की। आशा पारेख ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘आशा पारेखः द हिट गर्ल’ के लॉन्चिंग इवेंट में ‘आईएनएस’ से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। आशा पारेख ने बताया था, ‘हां, नासिर साहब एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिनसे मैंने प्यार किया। अगर मैं उन लोगों के बारे में नहीं लिखती जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं, आत्मकथा लिखना बेकार होता। आशा पारेख ने कहा ‘मैं घर तोड़ने वाली नहीं बनना चाहती थी। शादियां ऊपर से तय होती हैं और शायद इस मामले में भगवान मेरी जोड़ी बनाना ही भूल गए। मेरी शादी का संयोग नहीं था। इसलिए मेरी शादी नहीं हुई। ‘मेरी मां चाहती थी कि मेरी शादी किसी तरह हो जाए। शादी के लिए प्रपोजल आए थे लेकिन कुछ जमा नहीं। मेरी मां को किसी ने बताया था कि इसकी शादी मत करना। फिर भी उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन सच में ऐसा ही हुआ। किसी ने भविष्यवाणी की थी, शादी करेगी तो टिकेगी नहीं। मां को विश्वास नहीं था इसलिए वो कहती थीं कि ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने काफी कोशिश की थी मेरी शादी हो जाए लेकिन नहीं हुई। आशा पारेख ने एक इवेंट में कहा था, ‘मेरा मानना है कि शादी होना से ज्यादा जरूरी है अच्छी शादी होगा। सिर्फ शादी का टैग लगाने के लिए मैं शादी नहीं करना चाहती थी। आशा पारेख का जन्म साल 1942 में हुआ था और उन्होंने 10साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी।

Share Now...