Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशउस समय मातम में बदल गया होली का त्यौहार...

उस समय मातम में बदल गया होली का त्यौहार…

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में होली का त्यौहार उस समय मातम में बदल गया, जब गोमती नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तीन युवकों का शव बरामद कर लिया गया, जबकि चौथे की तलाश की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं.

दरअसल, मामला  नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट का है, जहां होली खेलने के बाद कुछ युवक गोमती नदी में नहाने पहुंचे हुए थे. बताया ये जा रहा है कि इसी दौरान एक युवक नदी में डूबने लगा. तभी उसके साथी डूबते हुए दोस्त को बचाने लगे. लेकिन बचाने के बजाय सभी उसमें डूब गए. घटना की जानकारी लगते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे. हलांकि उसके पहले ही स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से दरियापुर के रहने वाले अमित, शास्त्री नगर के रहने वाले रितेश को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. वहीं दरियापुर का रहने वाला शक्ति नाम का युवक अभी भी गायब है जिसकी तलाश की जा रही है.

Share Now...