- झुलसा देने वाली धूप से बचते रहे लोग, पंखा भी हुआ बेअसर
- दोपहर में बाहर निकलने से कतराते रहे लोग
जौनपुर धारा (मो.शहबाज), जौनपुर। लगातार बढ़ रही उमस भरी गर्मी और धूप से लोगों का जीना मुहाल हुआ है। बुधवार को निकली कड़ाके की धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। हर कोई धूप से बचता हुआ दिखाई दिया। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दोपहर में गर्मी बढ़ने पर नगर की गली-मोहल्ले से लेकर बाजारों तक लोगों की आवाजाही कम हो रही है। जरूरी काम होने की वजह से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है। गर्मी में पंखे में भी राहत नही मिल रही है। बढ़ती तपिश के कारण लोग परेशान है। गर्मी के कारण लोग घरों से निकलने से कतरा रहे और जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे है। दोपहर में बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम हो रही है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में थोड़ी सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। चिकित्सक लोगों को गर्मी से बचाव की सलाह दे रहे है। बुधवार को दोपहर में कड़ी धूप होने के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी। बहुत ज्यादा जरूरी काम होने की वजह से ही लोग बाहर निकले। सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक कड़ी धूप निकली रही। इस कड़ी धूप में जिन लोगों का बाहर निकलना हुआ वह अपने सर पर गमछा रखकर ही बाहर निकले वहीं महिलाएं सर और मुंह को अच्छी तरीके से ढंक कर ही बाहर निकली। पिछले हफ्ते बारिश होने की वजह से उमस भरी गर्मी से कुछ निजात मिली थी लेकिन इधर दो-तीन दिन से कड़ाके की धूप होने की वजह से गर्मी और बढ़ रही है। कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी में जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए बचाव जरूरी है।
