Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरआशीष मोबाईल का तृतीय प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

आशीष मोबाईल का तृतीय प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

जौनपुर धारा,जौनपुर। नगर के ओलंदगंज स्थित मुकुंद सिंह कटरा में आशीष मोबाईल प्रतिष्ठान का वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभारंभ हुआ। बताते चले कि प्रतिष्ठान इनका तीसरा ब्रांच है। इस अवसर पर निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, लोक जन सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता, शिव सेना हिन्दुस्तान मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार राय, राम भक्त शिवम शर्मा ने फीता काटकर मोबाइल शॉप का उद्घाटन किया। आशीष मोबाईल शॉप लगातार अपने ग्राहकों को अच्छा सर्विस देता है जिस कारण ग्राहकों पर उनकी विश्वसनीयता बनी हुई है। दुकान के प्रोप्राइटर सतीश कुमार निषाद ने बताया कि हम आगे अपने ग्राहकों को अच्छा सर्विस देने का वादा करते हैं। इस भव्य उद्घाटन में डॉ.अभिषेक मौर्य, सत्यम प्रजापति, राहुल निषाद, सिद्धार्थ गुप्ता, विनय निषाद, संतोष के साथ अन्य लोग उपस्थिति रहें।

Share Now...