अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. USGS के मुताबिक, भूकंप के यह झटके कैलिफोर्निया के पेट्रोलिया में लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था.
USGS के मुताबिक, ये भूकंप पेट्रोलिया से 108 किलोमीटर दूर पश्चिम में आया था. स्थानीय समयानुसार, भूकंप के झटके 22 मई को 00:14:01 बजे महसूस हुए थे. इससे पहले सोलोमन आइलैंड्स पर भूकंप के तेज झटके लगे थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, होनियारा में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई थी. ये झटके 21 मई की रात 9 बजकर 15 मिनट पर लगे थे. इसका केंद्र जमीन के अंदर 80 किलोमीटर गहराई में था. बता दें कि हाल ही में प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद द्वीपीय और महाद्वीपीय इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर अमेरिका के कई इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया था. प्रशांत महासागर में भूकंप से पहले मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 6.4 थी. USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र कैनिला के पास और जमीन से 158 मील की गहराई में था. पृथ्वी के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से मिलकर बना है. इन्हें ‘टेक्टोनिक प्लेट’ कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर ऐसी सात प्लेटें हैं. इनमें से हर प्लेट की मोटाई लगभग 100 किलोमीटर होती है. अक्सर ये प्लेटें खिसकती रहतीं हैं और पास की प्लेटों से घर्षण होता है. कभी-कभी ये घर्षण इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट दूसरी के ऊपर चढ़ जाती है, जिससे सतह पर हलचल महसूस होती है. आमतौर पर 5 से कम तीव्रता वाले भूकंप कम नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं. 5 या उससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान हो सकता है.