जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 29 सितम्बर को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ चन्द्रशेखर ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक/आन्तरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हाल एवं दरवाजे पर स्टिकर लगवाने एवं सीसीटीवी कैमरा की निरन्तर देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए वेयरहाउस में मशीनों के रख-रखाव पर सन्तोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, प्रभारी अधिकारी, ईवीएम/वीवीपैट नवीन कुमार सिंह सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान
केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण

Previous article
Next article