बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हिंदी सिनेमा की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इस फिल्म में कैटरीना ने कई इंटीमेट सीन दिए थे। इसके बाद से कैटरीना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं। बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकीं कैटरीना कैफ ‘छावाÓ स्टार विक्की कौशल की पत्नी हैं। कैटरीना कैफ की तीन बड़ी और तीन छोटी बहने हैं और एक बड़ा भाई है। कैटरीना कैफ की तरह उनकी बहनें भी सुंदर हैं और सबसे ज्यादा खूबसूरत उनकी मां सुजैन टरकोटे है। कैटरीना कैफ अपनी मां सुजैन टरकोटे पर गई हैं, क्योंकि सुजैन टरकोटे अपने जवानी के दिनों में बेहद सुंदर दिखती थीं और यह खूबसूरती आज भी बरकरार है। इस वायरल पोस्ट में आप कैटरीना कैफ और उनकी मां सुजैन टरकोटे का फोटो देख सकते हैं। बाईं तरफ सुजैन टरकोटे और दाईं ओर कैटरीना कैफ हैं। लुक और सुदंरता में मां-बेटी एक जैसी दिख रही हैं। कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ को सेट करने वालीं उनकी मां सुजैन टरकोटे ही हैं, जिन्होंने कदम-कदम पर बेटी का मार्गदर्शन किया है। सुजैन टरकोटे ब्रिटेन की हैं। सुजैन टरकोटे ने कश्मीरी मैन मोहम्मद कैफ से शादी रचाई थी। इस शादी से सुजैन टरकोटे को 8 बच्चे हुए। कैटरीना के पिता उन्हें बचपन में ही छोड़कर अमेरिका चले गए थे।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
अपने समय में कैटरीना कैफ से भी खूबसूरत थी उनकी मा
