जौनपुर। जिंदगी के सुनहरे सपनों को आंखों में बसाए एक होनहार छात्र की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने न केवल परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी स्व.राजकुमार यादव का इकलौता बेटा सुधांशु यादव(22) कानपुर स्थित अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस शाखा का अंतिम वर्ष का छात्र था। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे वह अपने घर के बाहर टुल्लू पम्प चलाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। परिवार के लोगों ने शोर सुनकर दौड़ते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध होकर गिर पड़ीं। रिश्तेदारों और पड़ोसियों की आंखें नम हो गईं। सुधांशु एक मेधावी छात्र था और उसका सपना था कि पढ़ाई पूरी करके एक अच्छा इंजीनियर बनकर अपने परिवार का सहारा बने। पिता के निधन के बाद वही घर की उम्मीद था। सुधांशु की असमय मौत ने परिवार की सारी खुशियों को पलभर में छीन लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह बेहद मिलनसार, समझदार और जिम्मेदार युवक था। उसकी असमय मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। इस हादसे ने एक बार फिर यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि बिजली से जुड़े उपकरणों के इस्तेमाल में थोड़ी सी लापरवाही भी कितनी जानलेवा साबित हो सकती है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
होनहार छात्र की करंट की चपेट में आने से मौत
