जौनपुर धारा,बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर स्थित एनएच-731 पर बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ट्रक से टकराने के बाद युवक को बचने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि उसकी पहचान की औपचारिक पुष्टि पुलिस द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सड़क दुघर्टना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
जौनपुर धारा,शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत निजामपुर गांव के समीप बाइक व ट्रक की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए थे। जिसमें इलाज के दौरान आठ वर्षीय कार्तिक की मौत हो गई थी। जिसमें मां रोली व पिता सुनील व बहन काव्या गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। जहां पर बीती रात इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में 26वर्षीय रोली पत्नी सुनील प्रजापति की भी मौत हो गई। बेटे के बाद मां की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
झाड़ियों में लगी आग
जौनपुर धारा,गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना अन्तर्गत इटैली बाजार के पेट्रोल टंकी के पास बुधवार को दोपहर बाद झाड़ियों में अचानक आग लग गयी। जिससे क्षेत्र में हलचल मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मुफ्तीगंज के चौकी प्रभारी युगल किशोर राय सबसे पहले मय फोर्स पहुंच गये। उन्होंने पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों के साथ पानी फेंक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझायी।
बाइक सवार चाचा भतीजे समेत तीन घायल,एक की हालत गंभीर
जौनपुर धारा,सुइथाकला। बुधवार शाम क्षेत्र गलगला शहीद बाजार में लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार चाचा भतीजे समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को शाहगंज ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का भीटी पहाड़पुर गांव निवासी हरि राम पुत्र अच्छेलाल भतीजे अर्जुन पुत्र बाबूराम को मथुरा जाने के लिए ट्रेन पकड़ाने के लिए अपने एक अन्य साथी राम प्रकाश पुत्र दयाराम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर शाहगंज जा रहे थे कि उक्त बाजार के पास अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा आनन-फानन में शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल भिजवाया गया। जहां हरिराम की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चिकित्सक की मानें तो अन्य की हालत स्थिर है।