- बिजली विभाग की लापरवाही से भड़के लोग
केराकत। नगर के नार्मल मैदान के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक बेज़ुबान सांड की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग ढाई बजे की है, जब मैदान के किनारे सड़क पर लगे बिजली के पोल से जुड़े स्टे तार में अचानक हाई वोल्टेज करंट उतर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तंदुरुस्त सांड जैसे ही स्टे तार के संपर्क में आया, तेज़ झटके से वह ज़मीन पर गिर पड़ा और ज़ोर-ज़ोर से चिंघाड़ने लगा। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सांड की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह हादसा पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार स्टे तारों में करंट उतरने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और काफी देर तक नाराज़गी ज़ाहिर की गई। लोगों ने मांग की कि बिजली विभाग दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किया जाय। वही मौके पर आये विद्युत कर्मी निशप्राण हो चूके साड़ के शव को घटना स्थल महज कुछ मीटर खसका कर पेपर से ढ़क कर चले गये।