जौनपुर धारा, जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों प्रशासन की मिलीभगत से वन माफिया आए दिन धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। क्षेत्र में वन माफिया इतना सक्रिय हैं कि आए दिन किसी न किसी गांव से हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई करके उसके लकड़ियों को उठा ले जा रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं। ताजा मामला क्षेत्र के गयासपुर गांव का सामने आया है। शनिवार को कुछ वन माफिया नीम के हरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटकर उठा ले गए। पेड़ कटाई के समय वहां मौजूद किसी ने पेड़ कटाई का फोटो/वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद भी प्रशासन पूरी तरह से मौन नजर आ रहा है। प्रशासन के मौन रहने के कारण ही क्षेत्र में इन दिनों वन माफिया सक्रिय हैं और धड़ल्ले से रोजाना हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
हरे पेड़ों की कटाई का वीडियो वायरल, प्रशासन मौन

Previous article