जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने क्रमवार अधिकारियों के द्वारा की गई। तैयारियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में अपने अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर ले। उन्होंने बताया कि सभी अन्त्योदय कार्ड धारक, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी व मुसहर बस्ती के आवासों, पट्टाधारक सहित सभी सरकारी भवनों पर प्रोटोकॉल के हिसाब से झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी अधिशासी अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी गण से समन्वय करते हुए रैली के संदर्भ में तैयारी कर ले। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि 13,14और 15अगस्त को अपने-अपने घरों पर झंडा प्रदर्शित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारी गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी बैठक संपन्न

Previous article