जौनपुर धारा, जौनपुर। एनसीआरटी पाठ्य क्रम के तहत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में शासन द्वारा एक साथ कक्षा 3,6,9 की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक, वातावरण, गुणवत्ता, परख, सुधार की आवश्यकता का पता लगाकर सुधार की रणनीति बनाना गया। सुजानगंज ब्लॉक क्षेत्र में कुल 70स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 210, विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में बैठना था। इस परीक्षा को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई थी। जिसमें सभी परीक्षा केन्द्रों पर ओम.आर.सीट के तहत परीक्षा सम्पन्न कराई गई। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ.विनोद कुमार पाल के द्वारा छ: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल बेर्रा में परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा का निरीक्षण व दिशा-निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी कर रहे, गोपाल बरनवाल, सतीश चन्द्र द्विवेदी, प्रिंसिपल लाल चंद्र निषाद, स0अ0 राम बहादुर पटेल, रविकांत निषाद, प्रमोद निषाद, मीना सिंह, आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा संपन्न
