- -गिरफ्तार चार आरोपियों में तीन नाबालिग, भेजे गए सुधार गृह
- -24 नवंबर को हुई थी घटना, चोरी के ढाई लाख के सामान बरामद
जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर पराऊगंज बाजार में गत 24नवंबर को हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन बाल अपचारी हैं। इनके पास से स्टूडियो से चोरी किए गए 2.50 लाख रुपये मूल्य के सामानों के अलावा तमंचा भी मिला है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को चंवरी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुराग मिला कि गत 24नवंबर को पराऊगंज में अवधेश मौर्य के स्टूडियो में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरी के माल समेत वनपुरवा स्टेडियम के किनारे चारदीवारी के अंदर खड़े हैं। वे चोरी के माल को कहीं लेकर जाने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी कर सभी चार दबिश देकर सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक जलालपुर के घोसांव का निवासी आशीष विश्वकर्मा जबकि तीन नाबालिग आरोपित हैं। चोरी के ढाई लाख रुपये मूल्य के दो सीपीयू, चार मानीटर, एक इन्वर्टर, एक वीडियो रिकार्डर, एक कूलर, एक एसएमपीएस, तीन माइक्रो चिप के साथ ही आशीष विश्वकर्मा के पास से तलाशी में 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। न्यायालय ने आशीष को जेल जबकि तीनों नाबालिग आरोपितों को सुधार गृह भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ सत्येंद्र भाई पटेल, एसआइ हरदेव मौर्य, कांस्टेबल कर्मधीर पाल, श्याम प्रकाश व देवानंद रहे।