- शाहगंज में पहली बार महिला रेडियोलॉजिस्ट देंगी अपनी सेवाएं
जौनपुर धारा,शाहगंज। नगर चार जनपदों की सीमा पर स्थित है और यहां चारों जनपदों से मरीजों की भारी भरकम भीड़ उमड़ती है। इसी कड़ी में रविवार की शाम नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित स्कैनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड आर्थो केयर का उद्धाटन (सेवानिवृत्त) आईएएस एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, डॉ.नागेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उक्त मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण इस देश की संस्कृति में रचा बसा है। महिलाएं पुरुषों से अधिक शक्तिशाली होती हैं।सिकन्दर और चन्द्र गुप्त मौर्य को भी शक्ति मां के गर्भ से ही मिली। इस लिए मां तो सशक्त होती ही है, और अगर इन्हें अवसर प्रदान कर दिया जाय तो वो प्रतिभा का उन्नयन करती हैं। स्कैनोवा डायग्नोस्टिक सेंटर को चलाने वाली महिला चिकित्सक एवं,रेडियोलॉजिस्ट बहुत मुश्किल से मिलती हैं। बताते चलें शाहगंज और आसपास के क्षेत्रों में अभी तक कोई महिला रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर नही थी। डाक्टर नायला अशहद आज़मी के आने से विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा ,जिसके कारण उन्हें दूर दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है की डाक्टर नायला अशहद आज़मी ने एमबीबीएस(मुम्बई), एमडी रेडियोलॉजिस्ट, जीएमसी मिराज महाराष्ट्र से पढ़ाई कर डिग्री हासिल की, और सीनियर रेजिडेंट शताब्दी हास्पिटल मुम्बई औऱ कंसलटेंट एनएमएमसी हास्पिटल नवी मुंबई के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं स्कैनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड आर्थो केयर के संचालक आर्थो एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.अबु फैसल ने कहा कि अब मरीजों को थ्री डी, फोर-डी अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आधुनिक जांच और उपचार के लिए अन्य शहरों की तरफ रुख करने की आवश्यकता नही हैं। मरीजों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ सम्बन्धी सेवाएं मिल जाएंगी। उद्घाटन समारोह में बीएसए आज़मगढ़ राजीव पाठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह, हबीब हास्पिटल के संचालक डॉ.शौकत, डॉ.डीसी तिवारी, डॉ.बलवंत सिंह, डॉ.नदीम, मौलाना रा$फे, राहिल अब्दुल्ला, विनायक गुप्ता, अरशद अंसारी, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई, विक्रम सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।