Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरस्कूल चलो अभियान, पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता का बीएसए ने किया शुभारम्भ

स्कूल चलो अभियान, पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता का बीएसए ने किया शुभारम्भ

जौनपुर। स्कूल चलो अभियान, पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने शाहगंज ब्लाक के पीएमश्री उ.प्रा.विद्यालय चकराज सहावे में किया। सर्वप्रथम बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान प्रेरणादायक नारे लगाए। उन्होंने ‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगाÓ का सन्देश दिया। बीएसए, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक रैली में चल रहे थे और घर-घर रूक कर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन व शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस अवसर पर गाँव में चौपाल भी लगाई गई। मौके पर गाँव मे ही बच्चों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फार्म भरकर नामांकन किया और बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। नामांकित बच्चों को पुस्तक व कापी-पेन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर व आस-पास साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण, ये तीनों ही शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान हैं। स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जबकि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य स्कूलों और आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधान तबरेज़, पंकज सिंह, सै.मो.मुस्तफा, अशोक कुमार मौर्य, सहायक पटल विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, एसआरजी कमलेश यादव व अजय मौर्य सहित शिक्षक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Share Now...