अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस ह़फ्ते 24जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म स्काई फोर्स ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। पॉजिटिव रिव्यूज के साथ फ़िल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, और नतीजतन फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है । ये कहना ग़लत नहीं होगा की, अदद हिट फ़िल्म को तरस रहे अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स तारणहार बनकर आई है। फ़िल्म के लिए जबरदस्त हाइप, शानदार एडवांस बुकिंग ने स्काई फोर्स के ओपनिंग कलेक्शन में काफ़ी सपोर्ट किया। स्काई फोर्स ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.30करोड़ रुपये की कमाई की जो अक्षय की पिछली फ़िल्मों सरफिरा और खेल खेल में के ओपनिंग कलेक्शन से कई गुना बेहतर हैं। स्काई फोर्स ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर अक्षय कुमार और उनके फैंस के मन में आस जगा दी है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार के सिर पर चढ़े खराब बॉक्स ऑफिस के श्राप को ये फिल्म तोड़ सकती है। वहीं स्काई फोर्स से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले वीर पहाडिया के लिए भी यह अच्छी शुरुआत है। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वीरता पर आधारित देशभक्तिपूर्ण एक्शन-ड्रामा स्काई फोर्स ने अपनी भावनात्मक गहराई, मनोरंजक कथा और हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए दर्शकों के दिलों को छू लिया है। आनेवाले दिनों में फ़िल्म के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
स्काई फोर्स के ओपनिंग कलेक्शन के साथ अक्षय की वापसी कंफ़र्म
