Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरसोने चांदी के आभूषणों के साथ तीन चोर गिरफ्तार

सोने चांदी के आभूषणों के साथ तीन चोर गिरफ्तार

जौनपुर। शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान थानाक्षेत्र के निगोह बाजार में मुखबीर खास की सूचना पर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के चोरी के मु.अ.सं.128/2025, धारा-303,331बीएनएस मे व थाना मडियाहूँ के चोरी के मु.अ.सं. 387/2025, धारा-331(4), 305बीएनएस मे तथा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर के चोरी के मु0अ0सं0 112/2025, धारा-305(्र) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी के आरोपी गोपी बनवासी पुत्र कालीचरन उर्फ बाटे उर्फ ढोढई निवासी ग्राम भकोड़ा थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर(भदोही), कमलेश बनवासी पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम भकोड़ा थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर, सुदामा बनवासी पुत्र नखडू बनवासी निवासी ग्राम चौधरीपुर थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर(भदोही) को चोरी के सोने व चांदी के आभुषण के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-184/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

Share Now...