परिजनों ने पुलिस से लगाई खोजबीन की गुहार
जौनपुर धारा,सोनभद्र। बाड़ी क्षेत्र स्थित सोन नदी में शुक्रवार को भैंस धोने गए एक युवक के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने शनिवार को पुलिस को लिखित सूचना देकर युवक की तलाश की गुहार लगाई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश निवासी वैष्णो मंदिर बग्घानाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मामा रमेश यादव (पुत्र स्वर्गीय रामरक्षा यादव), निवासी वैष्णो मंदिर बग्घानाला, शुक्रवार को रोजाना की तरह भैंस धोने के लिए सोन नदी गए थे। नदी पार करते समय भैंस तो अपने आप घर वापस पहुँच गई, लेकिन रमेश घर नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन रमेश का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शनिवार को कमलेश ने स्थानीय पुलिस चौकी पर लिखित सूचना देकर रमेश की जल्द से जल्द तलाश कराने की मांग की है।