लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार वâी देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया को 3-0 से पराजित किया। अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना प्रâांस/मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनर से होगा। मुकाबले में अर्जेंटीना टीम की जीत के सूत्रधार कप्तान लियोनेल मेसी ही रहे। संभवत: अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी ने इस मुकाबले में अपने शानदार खेल के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में क्यों गिना जाता है। मेसी ने मैच में पेनल्टी पर गोल दागने के साथ ही जूलियन अल्वारेज के गोल में असिस्ट भी किया। लियोनेल मेसी द्वारा 69वें मिनट में किए गए इस असिस्ट को फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बेस्ट असिस्ट माना जा रहा है। मेसी क्रोएशियाई प्लेयर जोस्को ग्वार्डिओल को छकाते हुए पेनल्टी एरिया के नजदीक तक पहुंच गए। फिर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज को पास दे दिया जिसपर अल्वारेज ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अर्जेंटीना की टीम इस सेमीफाइनल मुकाबले में 4-4-2 के फॉर्मेशन के साथ उतरी थी ताकि मिडफील्ड में लुका मोड्रिच, इवान पेरिसिक, मैट कोवासिक जैेसे क्रोएशियाई खिलाड़ियों के दबदबे को खत्म किया जाए। पूरे मुकाबले में बॉल पॉजीशन के मामले में जरूर क्रोएशिया की टीम थोड़ा आगे रही लेकिन गोल करने में अर्जेंटीना आगे रहा और उसने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में एक गोल दागा. लियोनेल मेसी ने इस मैच में एक गोल दागा जिसके चलते मौजूदा टूर्नामेंट में उनके नाम अब कुल 5 गोल हो गए हैं। इससे पहले मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ भी एक-एक गोल दागा था। देखा जाए तो मेसी और किलियिन एम्बाप्पे दोनों ही 5-5 गोल के साथ अब ‘गोल्डन बूट’ की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि एमबाप्पे के पास सेमीफाइनल मुकाबला भी बचा है, जहां वह मेसी से आगे निकल सकते हैं। अर्जेंटीना के ही जूलियन अल्वारेज भी अब चार गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में आ गए हैं। लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में गोल करके एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले अर्जेंटीनी प्लेयर बन गए हैं। इस मामले में लियोनेल मेसी ने गेब्रियल बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कुल 10 गोल दागे थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिएगो माराडोना हैं जिन्होंने आठ गोल किए थे। मौजूदा टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को अपने पहले ही मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद से उसने लगातार पांच मुकाबले जीते हैं। सबसे पहले उसने मेक्सिको और पोलैंड दोनों को ही 2-0 के अंतर से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 4-3 से पराजित किया था। देखा जाए तो अर्जेंटीना की टीम कुल मिलाकर छठी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह साल 1930, 1978, 1986, 1990 और 2014 में भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। इस दौरान 1978 और 1986 के विश्व कप में तो उसने खिताब पर भी कब्जा जमाया था। 35 साल के लियोनेल मेसी दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रहे है। इससे पहले मेसी उस टीम का भी पार्ट थे जिसे साल 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी से हारकर रनर-अप रहना पड़ा था। मेसी ने अपने क्लब के साथ-साथ अर्जेंटीना के लिए कई बड़े खिताब जीते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके सुनहरे करियर में चार चांद लगा देगी।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
सेमीफाइनल में मेसी ने किया कमाल, जिता दी टीम
