- सिकरारा क्षेत्र का नाम किया रोशन, परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर
सिकरारा। स्थानीय क्षेत्र के बढ़ौना फतेहगंज निवासी संजीव कुमार राय के पुत्र सृजन राय ने प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की प्रवेश परीक्षा में राजनीति शास्त्र विषय में ऑल इंडिया 39वां रैंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
सृजन वर्तमान में राहुल महाविद्यालय, कलवारी शेरवा से बी.ए.छठे सेमेस्टर के छात्र हैं। अपनी स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी कर यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार में बल्कि पूरे विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ.आशीष सिंह, प्राचार्य डॉ.ए.के.श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ ने सृजन को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सृजन राय की सफलता उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का जज्बा रखते हैं।