जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में सीएनजी की गाड़ी में आग लगने से बड़ी घटना होने से टल गयी। बताया जाता है कि केराकत जौनपुर मार्ग पर केराकत की तरफ से सीएनजी गैस का सिलेन्डर लेकर डीसीएम जौनपुर के तरफ जा रही थी। मुफ्तीगंज बाजार में पहुंची तभी उसके पिछले चक्के में आग लग गयी। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आक्सीजन से आग को बुझाना चाहा जब आग पर काबू नहीं हो पाया तो सर्विंसिंग की दुकान पर ले जाकर आग बुझायी गयी। आग लगने का कारण उस गाड़ी का ब्रेक शू जाम हो गया था। ड्राइबर समझ नहीं पाया और ब्रेक की रगड़ से टायर में आग लगी थी लेकिन पुलिस और बाजार वासियों के तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गयी।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
सीएनजी लेकर जा रही डीसीएम के पहिए में लगी आग

Previous article
Next article