Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeमनोरंजनसाजिद खान पर एक्ट्रेस ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

साजिद खान पर एक्ट्रेस ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

बिग बॉस १६ में एंट्री करने के बाद से फिल्ममेकर साजिद खान चर्चा में बने हुए हैं। साजिद खान पर कई लड़कियों को हैरेस करने का आरोप लगा था। ऐसे में मीटू के आरोपी साजिद खान को शो में देखकर कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की और कईयों ने उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा भी किया। अब एक बार फिर साजिद खान पर एक एक्ट्रेस- मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है। शीला प्रिया का आरोप है कि १४ साल पहले साल २००८ में साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से ट्रीट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक शीला ने कहा मैं साल २००८ में पहली बार साजिद खान से मिली थी। मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में कास्ट कर लें, लेकिन उनकी हरकतों की वजह से मैंने मना कर दिया था। शीला ने आगे कहा- वो ५ मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट्स को घूरते रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें सर्जरी करानी चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड के लिए तुम्हारे ब्रेस्ट का साइज परफेक्ट नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि मुझे अपने ब्रेस्ट पर मसाज के लिए कोई ऑयल यूज करना चाहिए और उसी के बाद मैं बॉलीवुड में काम करने लायक बन पाऊंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीला कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में फिल्में कर चुकी हैं। बता दें कि शीला प्रिया से पहले शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी, कनिष्का सोनी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। शर्लिन चोपड़ा तो साजिद खान को शो से बाहर करने के लिए पुलिस तक पहुंच गई हैं। वहीं, साजिद खान की बात करें तो वो बिग बॉस में काफी सेफ प्ले कर रहे हैं। साजिद खान को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं और कुछ लोगों को उनका गेम समझ नहीं आ रहा है। साजिद अभी तक शो में खुलकर सामने नहीं आए हैं। एक दो बार उन्हें गुस्सा भी आया, लेकिन थोड़ी देर बाद वो हर किसी से जाकर दोस्ती कर लेते हैं। इसलिए दर्शकों का मानना है कि वो अपनी इमेज क्लीन करने के लिए शांत रहने की कोशिश कर रहे हैं।

Share Now...