बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं,उनकी फैमिली के मेंबर्स भी किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब सलमान खान के भाई अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने एक पॉडकास्ट किया था। अरहान खान अपने यूट्यूब चैनल ‘डंब बिरयानी’ पर अपने दोस्तों के साथ सलमान खान का पॉडकास्ट किया था।इस दौरान अरहान खान और उनके दोस्तों ने एक्टर से तमाम सवाल किए जिसके उन्होंने जवाब दिए हैं। सलमान खान ने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट के दौरान जेल में बिताए गए समय पर भी बात की। सलमान खान अपनी नींद और सोने को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं कुछ घंटे सोता हूं। महीने में एक ही बार ऐसा होता है कि मैं दिन में 7-8 घंटे सोता हूं। कभी-भी तो मुझे थोड़ा सा भी ब्रेक मिलता है तो मैं मिनटों के लिए सो जाता हूं। मैं बस तब सोता हूं जब मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं होता है। मैं जब जेल में था तो मैं बहुत अच्छी नींद लेता था। प्लेन में टरबुलेंस होता है तब भी मैं सोता हूं क्योंकि उस समय मैं कुछ नहीं कर सकता। मेरे हाथ में कुछ नहीं रहता। सलमान खान के वर्क प्रâंट की बात करें तो वह फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। सलमान खान की साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
सलमान खान ने शेयर किया जेल में बिताए समय का अनुभव
