- थाना समाधान दिवस में बोले जिलाधिकारी, 15 शिकायतों में 4 का मौके पर हुआ निस्तारण
जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा थाना जलालपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं तथा साथ ही निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं शीघ्र करे। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 15 शिकायतें आयी जिनमें 4 को मौके पर ही निस्तारित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल गांव की शिकायत का रजिस्टर बनाएं एवं धारा 24 की पैमाइश पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।