जौनपुर धारा, जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 8 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर कार्य, राजस्व कार्य, सग्रह कार्य, भूमि सुधार कार्य, भू-अभिलेख कार्य एवं अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में कोर्ट केसेज, विभिन्न आयोग के सन्दर्भ, आई.जी.आर.एस./जनता दर्शन, मानवाधिकार आयोग/जांच तथा आनलाईन सर्विसेज की भी समीक्षा की जायेगी।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
समीक्षा बैठक कल
Previous article
Next article