जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला सीएचसी अन्तर्गत कुसियाबहार में तैनात आशा कार्यकत्री बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गयी। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया। उपचार के बाद उनकी स्थिति ठीक बताई गई। बताया जाता है कि बुधवार सुबह प्रशिक्षण के लिए आशा कार्यकत्री जड़ावती देवी 48 किसी के साथ बाइक पर सवार होकर सीएचसी जा रही थी। उसी दौरान एक साइकल सवार आकर बाइक से भिड़ गया। इस दौरान वह बाइक से गिर गई जिसमें उनके सिर में काफी चोट आ गई। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उनकी स्थिति ठीक बताई गई।
- पात्र लाभार्थियों के लिए लगा कैम्प
जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में बुधवार को किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों के लिए कैम्प लगाया गया। उक्त लाभार्थियों के लिए बुधवार को विकास खण्ड के सुइथाकला, बुढ़ूपुर, जुनैदपुर और रूधौली आदि गांवों के पंचायत भवन पर सेक्रेटरी और पंचायत सहायक की उपस्थिति में कैम्प लगाकर तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया। मामले में एडीओ पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड, बैंक एकाउंट आदि अविलंब अपलोड करवा ले। कैम्प में किसानों का पंजीयन, सत्यापन, आधार फीडिंग तथा केवाईसी का कार्य किया गया।