जौनपुर धारा, मछलीशहर। जौनपुर-जनपद के तहसील मछलीशहर से बरईपार जाने वाली रोड़ एक साल पूर्व ही बनी थी जो कि रोड़ में अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बताते चले कि सरकार के निर्देश पर गड्ढा मुक्त अभियान के तहत सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चल रहा है। लेकिन यह महज खानापूर्ति और मजाक बाजी से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बता दें कि मछलीशहर से बरईपार मार्ग पर गड्ढा मुक्ति के नाम पर मिट्टी डालकर गड्ढों को पाटा जा रहा है। जिससे सड़कें और टूट जाएंगी देखने पर ऐसा लग रहा है कि गिट्टी की जरूरत ही नहीं है। सिर्फ मिट्टी पाटकर के ही रोड गड्ढा मुक्त कर दी जाएगी। इसको देखकर आने-जाने वाले राहगीरों ने जब मजदूरों को टोका कि इस पर मिट्टी क्यों डाल रहे हो मजदूरों ने बताया कि हमें मिट्टी डालने के लिए कहा गया है, बाद में हम इस पर गिट्टी डालकर सही करेंगे। लेकिन प्रथम दृष्टया देखकर तो यही लगता है कि यह सिर्फ मिट्टी डालकर ही रोड बनाई जाएगी।
― Advertisement ―
सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार
बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
सड़क पर मिट्टी डालकर किया जा रहा है गड्ढा मुक्त
