जौनपुर। जौनपुर के ग्राम पतहना के मोहल्ला बिछलापुर में इन दिनों जर्जर और ढीले बिजली के तार लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। सड़क और खेतों के ऊपर से गुजर रहे यह तार जमीन से बेहद करीब होकर लटक गए हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन विभाग द्वारा न तो मौके पर निरीक्षण किया गया और न ही कोई सुधारात्मक कदम उठाया गया। केवल कागजों पर औपचारिकता निभाकर फर्जी निस्तारण दिखा दिया गया है। बारिश के मौसम में इन लटकते तारों से करंट फैलने और दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। राहगीर, खेतों में काम करने वाले किसान और बच्चे हर समय जोखिम में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही तारों को ठीक नहीं किया गया, तो कोई भी जानलेवा हादसा हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि त्वरित कार्रवाई कर इन जर्जर तारों को बदला जाए और इलाके को सुरक्षित किया जाए। विद्युत तार सड़क और खेतों के ऊपर झूल रहे हैं। जिसकी विभागीय शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
― Advertisement ―
चोरी का सामान सहित पांच शातिर धराए
तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजामजौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को...
सड़क और खेतों पर लटक रहे बिजली के जर्जर तार, हादसे को दावत
