Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मड़वा दोदक गांव में  गुरुवार की सुबह एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मड़वा दोदक गांव निवासी राहुल प्रजापति की पत्नी कल्पना प्रजापति (२७) ने गुरुवार की सुबह ससुराल वालों से कहासुनी को लेकर छत के चुल्ले में दुपट्टा लटकाकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के ससुराल के लोग खेत में काम करने गये हुए थे। मृतका का ससुर अमृतलाल घर आया तो दरवाजा बन्द मिला। बाहर खिड़की से झांककर देखा तो कल्पना फांसी पर लटकी हुई मिली। परिवार के लोगों ने ताला तोड़कर किसी तरह उसे फंदे से नीचे उतारा। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार व थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गये। मृतका के पिता राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति निवासी बड़ौरा थाना मऊ आईमा जिला प्रयागराज ने थाने पर तहरीर दिया की मैंने अपनी पुत्री कल्पना का विवाह १४  जून सन २०१९  को राहुल प्रजापति पुत्र अमृतलाल प्रजापति के साथ किया था। लेकिन शादी के लगभग ६ महीने बाद से ही मेरी लड़की को उसके ससुराल के लोग गाली-गलौज व मारने पीटने लगे। मेरी लड़की ने जब हम लोगों को जानकारी दी तो हम लोग अपनी लड़की के घर जाकर सब लोगों को समझाया-बुझाया लेकिन नहीं माने और गुरूवार को मेरी बेटी की हत्या पति राहुल प्रजापति, सास उर्मिला देवी, ससुर अमृतलाल, देवर आनन्द प्रजापति, ननद पूजा प्रजापति, पूनम प्रजापति ने मिलकर की है। उक्त लोग आये दिन मेरी बेटी से पैसा, अपाचे गाड़ी व सामान की मांग लगातार किया करते थे न देने पर मेरी लड़की को को जान से मार डालने को कहते थे। गुरुवार की सुबह उपरोक्त लोगों ने मेरी बेटी को दहेज को लेकर मार डाला। तहसीलदार सुदर्शन कुमार ने पंचायतनामा की कार्रवाई की व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मु.अ.सं. १२०/२०२२ धारा ४९८ अ, ३०४इ, व ३/४ दहेज प्रताड़ना एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

Share Now...