जौनपुर धारा,जौनपुर। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले, वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के कालीचाबाद तिराहे पर स्थित महाराणाप्रताप के प्रतिमा पर पुष्पांजली किया। इस अवसर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर पुष्पांजली किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर, हम वीरता और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है। महाराणा प्रताप की जयंती पर हम उनके योगदान और समर्पण को याद करते हैं, जो हमें जीवन में सत्य, न्याय और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर श्याममोहन अग्रवाल, डॉ.रामसूरत मौर्या, मण्डल अध्यक्ष सारिका सोनी, प्रशांत सिंह, कमलेश निषाद, उपेन्द्र मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंघानिया, अजय सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, आशीष गुप्ता, राजकेसर पाल, सीपीन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष मौर्य व सचिन आदि लोग उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
संघर्ष, बलिदान और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण हैं महाराणा प्रताप

Previous article